शामली, नवम्बर 10 -- शामली एएसपी संतोष कुमार सिंह का शासन ने गोरखपुर स्थानांतरणकर दिया है, उनके स्थान पर सुमित शुक्ला को शामली का नया एएसपी नियुक्त किया गया है। प्रदेश शासन द्वारा देर रात कई अपर पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। शामली जनपद में तैनात एएसपी संतोष कुमार सिंह का गोरखपुर स्थानांतरण कर दिया गया है जबकि उनके स्थान पर अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में तैनात सुमित शुक्ला को शामली का नया एएसपी नियुक्त किया गया है। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने शामली जनपद में अपनी एक अलग पहचान बनायी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...