कुशीनगर, फरवरी 27 -- पडरौना, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय ने थाना कुबेरनाथ के प्रचीन शिव मंदिर कुबेरनाथ का भ्रमण किया। इसके अलावा लमुहा, सिधुआ स्थान मंदिर पहुंच कर जायजा लिय। इस दौरान मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मंदिरों के आसपास यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए तथा वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। मन्दिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है...