जहानाबाद, अक्टूबर 6 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जहानाबाद के नए एएसपी मनोज कुमार पांडेय ने सोमवार को अपना योगदान दिया और कार्यभार संभाला। इसके पूर्व वे सुपौल जिले में पदस्थापित थे। सोमवार को समाहरणालय स्थित पुलिस ऑफिस में एसपी विनीत कुमार के समक्ष उन्होंने अपना योगदान दिया। इसके बाद वे अपने चैम्बर में कार्यभार संभाला। पूर्व में पटना जिला के पालीगंज में वे डीएसपी के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। इसके बाद सुपौल जिले में पदस्थापित थे। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि एसपी महोदय के निर्देशन में विधि - व्यवस्था को और बेहतर बनाना और अपराध पर नियंत्रण करने की दिशा में वे सजग रहेंगे।आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से बिहार विधानसभा का चुनाव जिले में संपन्न कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...