बगहा, जून 26 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। एएसपी दव्यिांजली कुमारी के नेतृत्व में मंगलवार की शाम अभियान चलाकर नगर होटलों व खाने पीने के दुकानों की जांच की गई। इस दौरान भगत सिंह चौक, सरयू सिंह चौक, अंबेडकर चौक, नरकटियागंज मुख्य पथ में स्थित होटलों व ढाबों की जांच का काम पुलिस की टीम ने किया। आवासीय होटल की जांच के दौरान वहां रुकने वाले लोगों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। उनके आईडी कार्ड को भी खंगाला गया। वही होटल में रुके लोगों के संबंध में वस्तिृत जानकारी ली गई। वही ढाबों व अन्य दुकानों की जांच भी पुलिस ने की। इस क्रम में संदग्धि दिखने वाले लोगों से पूछताछ भी की गई। इस दौरान वाहन आदि की जांच भी पुलिस की टीम ने की। जांच दल में एसआई वीरेंद्र साह, राजेश कुमार, संजय कुमार गोंड, राजन कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहें। एएसपी सह एसडीपी...