अंबेडकर नगर, मई 31 -- सैदापुर। अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने शुक्रवार की देर शाम सम्मनपुर थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर थाना प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक ने सम्मनपुर थाने में पहुंचकर पूरे थाना परिसर का भ्रमण कर हाल जाना। इस दौरान उन्होंने आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह, शस्त्रागार, भोजनालय का बारीकी से गहन निरीक्षण किया। उन्होंने थाने में आने वाले हर व्यक्ति के बारे में जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए। कहा कि गर्मी का मौसम है, थाने में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। प्रभारी निरीक्षक को महिला संबंधी गंभीर अपराधों में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव की कार्य शैली से संतुष्ट नजर आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...