रामपुर, अगस्त 5 -- रामपुर। सीओ पर मकान कब्जा कराने के मामले में एएसपी ने जांच शुरू कर दी है। सोमवार को एएसपी पीड़ित के घर पहुंचे और पूछताछ की। मिलक नगर के मोहल्ला असदुल्लापुर निवासी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजेश गंगवार ने रविवार को एसपी से शिकायत कर बताया था कि नगर के बिलासपुर रोड पर उनका मकान है। मकान पूर्व में उनकी पत्नी और भाई विजयपाल के नाम था। दोनों की मौत हो जाने के बाद परिवार के सदस्यों के मकान ट्रांसफार्मर हो गया था। जिसका नाम खतौनी में और प्रॉपर्टी पर है। लेकिन, उनके एक और भाई ने कुछ समय पूर्व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मकान पर कब्जा करने की साजिश की थी। आरोप लगाया था कि उसके भाई के साथ मिलकर सीओ शनिवार की शाम उनके घर पहुंचे और उनके मकान के ऊपर पीछे हिस्से को बंद कर दिया था। आरोप लगाया कि सीओ ने उसके भाई को जबरन घर में घुसा...