गढ़वा, जून 11 -- केतार। एएसपी राहुल देव ने बुधवार को मां चतुर्भुजी भगवती मंदिर में दर्शन पूजन कर जिले में अमन चैन और खुशहाली की कामना की। उन्होंने पूरे मंदिर परिसर की परिक्रमा कर देवी-देवताओं की पूजा अर्चना कर हवन कुंड में आहुति दी। उन्होंने मंदिर परिसर की साफ सफाई और भव्यता की प्रशंसा करते हुए कहा कि मां भगवती का दर्शन पूजन करने की बड़े दिनों से मन में लालसा थी जो पूरी हुई। उन्होंने मंदिर के उत्तरोत्तर विकास की कामना की। दर्शन पूजन के बाद मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष प्रमोद महाजन व सचिव हेमंत पाठक, राम विचार साहू, बिनोद भगत और अन्य लोगों ने उन्हें मां चतुर्भुजी भगवती का फोटो व चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...