हरदोई, नवम्बर 16 -- मल्लावां, संवाददाता। रविवार शाम अपर पुलिस अधीक्षक सुबोध गौतम ने कोतवाली मल्लावां का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कार्यालय, मालखाना, मेस, बैरक सहित सभी अभिलेख सुव्यवस्थित मिले। उन्होंने लंबित शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत एएसपी ने पुलिस बल के साथ कस्बे में पैदल गस्त किया। गस्त के दौरान उन्होंने व्यापारियों से संवाद कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। वाहन चालकों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और हेलमेट, सीट बेल्ट का अनिवार्य उपयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने शराब पीकर वाहन न चलाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने तथा सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक रहने की अपील की। एएसपी गौतम ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम सड़क सुरक्षा बढ़ाने और दुर्घटनाओं ...