बागपत, नवम्बर 26 -- एएसपी प्रवीण सिंह चौहान ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पैदल गश्त की। उन्होंने देर रात पुलिसकर्मियों के साथ मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का आकलन किया। एएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। साथ ही, असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ने मुख्य चौराहों पर निरंतर निगरानी रखने, सीसीटीवी से निगरानी करने और लगातार पैदल गश्त करने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को व्यापारियों और स्थानीय लोगों के साथ समन्वय बनाए रखने के लिए भी निर्देशित किया। संदिग्ध दिखने वाले लोगों की तलाशी ले...