अमरोहा, जून 21 -- अमरोहा, संवाददाता। दौलतपुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व आगजनी की घटना के तीसरे दिन शुक्रवार को भी गांव में पुलिस बल तैनात रहा। एएसपी अखिलेश भदौरिया ने गांव में पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया। माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमें उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। गौरतलब है कि नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर में बुधवार को बाइक व कार की टक्कर के बाद दो पक्षों के बीच बवाल हो गया था। आरोप है कि बाइक सवार महेंद्र सिंह पक्ष के लोगों ने पीड़ित इब्ने हसन के घर पर धावा बोल कर मारपीट व तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी भी की थी। मामले में इब्ने हसन के बेटे मुस्तकीम की तहरीर पर पुलिस ने महेंद्र सिंह समेत 19 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। प...