सिद्धार्थ, जुलाई 4 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए बुधवार देर शाम एएसपी प्रशांत कुमार व सीओ बृजेश वर्मा ने पुलिस कर्मियों संग हल्लौर कस्बा व चौराहा पर पैदल मार्च कर सुरक्षा का अहसास कराया। साथ ही ग्रामीणों से पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। क्षेत्र के हल्लौर पहुंचे एएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल ने चौराहा से पैदल मार्च शुरू किया जो मीरा बाबा गेट से होते हुए दरगाह चौक पहुंचा। जहां वक्फ बोर्ड शाह आलमगीर सानी इमामबारगाह में नौवीं मोहर्रम को रखे जाने वाले बड़े ताजिया व मातम में जुटने वाली भीड़, नौहा मातम वाला जुलूस रूट व अन्य कार्यक्रमों की क्रमवार जानकारी मोतव्वली नौशाद हैदर से ली। एएसपी ने कहा कि ताजिया की ऊंचाई व निर्माण को पूर्व वर्षों की स्थिति में ही रखे। मजलिस, जुलूस अन्य कार्यक्रम...