अमरोहा, नवम्बर 21 -- अमरोहा। एएसपी अखिलेश भदौरिया ने शुक्रवार को आरटीसी कैंपस डिडौली में सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों की ड्रिल, अनुशासन परेड की एकरूपता एवं प्रशिक्षण स्तर का परीक्षण किया। एएसपी ने रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस बल में अनुशासन व प्रशिक्षण के महत्व पर बल देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इसके बाद यूपी 112 पीआरवी वाहनों का गहनता से निरीक्षण किया और पीआरवी वाहनों में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट और अन्य उपकरणों की नियमित सफाई व देखरेख को लेकर निर्देशित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...