कुशीनगर, दिसम्बर 30 -- कुशीनगर। मंगलवार को सुबह अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सिद्धार्थ वर्मा द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक मंगलवार परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड को दौड़ लगवाई, परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल करवाई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा क्वार्टर गॉर्ड, मेंस, कैंटिन, बैरक तथा पुलिस आवासीय परिसर की समग्र व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया। किसी भी कमी को तत्काल सुधारने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। तत्पश्चात पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...