आगरा, जून 30 -- कांवड़ मेला व बारिश के बाद गंगा नदी का जलस्तर बढ़ते ही पुलिस व प्रशासन सर्तक हो गया है। एएसपी राजेश कुमार भारती ने लहरा गंगा घाट पर पहुंचकर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था परखी है। उन्होंने कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र से भी घाट पर सुरक्षा इंतजाम किए जाने की जानकारी ली है। बिजनौर बैराज से गंगा में 92 हजार क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने के बाद सतर्कता बढ़ाई जा रही है। घाटों पर मौजूद दुकानदारों को भी नदी के जलस्तर व स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी नदी किनारे ही स्नान करने के लिए कहा जा रहा है। बिजनौर बैराज से छोड़ा गया पानी सोमवार की सुबह से ही लहरा घाट से बहना शुरू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...