सोनभद्र, जून 13 -- सोनभद्र,संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाईन सभागार में नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लिए। उन्होंने बताया कि आरक्षी नागरिक पुलिस पर चयनित 60244 पदों पर सीधी भर्ती के अन्तर्गत चयनित अभ्यर्थियों को 15 जून को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसके मद्देनजर जनपद से चयनित अभ्यर्थियों को लखनऊ ले जाने के क्रम में सुगम यातायात, सुरक्षा, संचार एवं मेडिकल व्यवस्था के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कराये जाने के लिए जिले के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नामित कर जिम्मेदारी दी गई है। बैठक के दौरान नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मीटिंग में सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के लिए जरूरी निर्देश दिये। इस मौके पर सीओ सदर रणधीर कुमार मिश्रा, सी...