कुशीनगर, नवम्बर 24 -- कुशीनगर। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची के सुधार की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देश पर रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने थाना खड्डा तथा थाना हनुमानगंज में पहुंच कर थाना क्षेत्र के चौकीदारों के साथ एक विशेष गोष्ठी आयोजित की। गोष्ठी के माध्यम से एएसपी ने चौकीदारों को एसआईआर प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें अपने-अपने गांव के संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से नियमित संपर्क बनाये रखने तथा प्रतिदिन एसआईआर प्रपत्र भरवाकर बीएलओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। इस क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों ने अपने-अपने थाना क्षेत्र के चौकीदारों के साथ गोष्ठियां आयोजित की तथा उन्हें स्पेशल इंटेंसिव रिविज़न के सफल क्रिय...