संभल, अगस्त 20 -- कस्बे के मैने चौराहे पर मजदूर की पीट-पीटकर हत्या की घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तरी एएसपी राजेश कुमार मंगलवार को जुनावई थाने पहुँचे। उन्होंने थाना प्रभारी उमेश सिंह सोलंकी से विस्तृत जानकारी ली। एएसपी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि मजदूर और ठेकेदार के बीच विवाद बबराला थाना क्षेत्र में शुरू हुआ था। विवाद की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुँची थी। आरोप है कि डायल 112 के लैपड सिपाही विनीत कुमार मजदूरों को सुरक्षित जुनावई थाना क्षेत्र तक छोड़ने की बजाय बीच रास्ते में ही छोड़कर वापस लौट आया। एएसपी ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है। इसको लेकर सीओ को सिपाही और 112 पुलिस की भूमिका की जांच सौंप दी गई है। दोषी पाए जाने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी। हत्या कांड...