फतेहपुर, नवम्बर 24 -- गाजीपुर। थाना परिसर में सोमवार शाम एएसपी ने वार्षिक निरीक्षण किया। परिसर की व्यवस्थाओं, अभिलेखों, लंबित प्रकरणों और सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। एएसपी ने थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह सहित पूरे स्टाफ से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए प्रत्येक प्रकरण को प्राथमिकता और निष्पक्षता से निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने रिकॉर्ड की पारदर्शिता, जन शिकायतों के निस्तारण, बीट सूचना, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, मालखाना व्यवस्था और महिला हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली की भी समीक्षा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...