अमरोहा, नवम्बर 16 -- एएसपी अखिलेश भदौरिया ने शनिवार को थाना आदमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, हवालात, मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष एवं अन्य शाखाओं की कार्यप्रणाली तथा अभिलेखों का सूक्ष्म अवलोकन कर दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान थाने पर गठित साइबर सेल का भी गहन परीक्षण किया। साइबर अपराधों की बढ़ती प्रवृत्ति का संज्ञान लेते हुए सेल में उपलब्ध तकनीकी संसाधनों, मामलों की प्रगति, डाटा विश्लेषण प्रक्रिया तथा शिकायतों के त्वरित निस्तारण की समीक्षा की। साइबर सेल कर्मियों को 1930 साइबर हेल्पलाइन के व्यापक प्रचार-प्रसार, पीड़ितों की समयबद्ध सहायता तथा डिजिटल साक्ष्यों के वैज्ञानिक संग्रहण एवं विश्लेषण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसके बाद मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया। जहां महिलाओं की सुरक्षा, परामर्श ...