देवरिया, नवम्बर 20 -- देवरिया, निज संवाददाता। एएसपी उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय ने बघौचघाट, तरकुलवा, रामपुर कारखाना एवं महुआडीह थाने पर नियुक्त सभी विवेचकों का ओआर (अर्दली रुम) किया गया। जिसमें लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की गई एवं विवेचनाओं के समयबद्ध निस्तारण के लिए निर्देश दिए गए। एएसपी ने विवेचकों से उनकी लंबित विवेचनाओं का विस्तृत विवरण लिया एवं विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारित करने के लिए निर्धारित समय-सीमा का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विवेचनाओं में पारदर्शिता बनाए रखें और सभी मामलों का निस्तारण साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर ही किया जाए। लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने में सहायक होगा। इस दौरान क्षेत्राधिकारी सदर संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधिकारी दीपशिखा वर्मा, थानाध्यक्ष बघौचघाट वि...