हमीरपुर, दिसम्बर 28 -- हमीरपुर। महिला संबंधी अपराधों के नोडल अधिकारी एएसपी एमके गुप्ता द्वारा रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी, मिशन शक्ति/एंटीरोमियों टीम एवं महिला सेल के साथ बैठक की। बैठक के दौरान मिशन शक्ति/एंटीरोमियों टीम द्वारा संचालित महिला स्वावलंबन, सशक्तिकरण एवं जागरूकता कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई। कार्यशाला में महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम, प्रभावी अनुश्रवण तथा जन-जागरूकता से संबंधित कार्यों के सुदृढ़ एवं प्रभावी संचालन पर चर्चा की गई। एएसपी ने बैठक में उपस्थित समस्त मिशन शक्ति/एंटीरोमियों टीम केंद्र प्रभारियों को उक्त विषयों पर गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ कार्य करने को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...