बलरामपुर, जुलाई 15 -- बलरामपुर संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। एएसपी ने स्वास्थ्य एवं दक्षता की परख को लेकर टोलीवार ड्रिल कराई। एएसपी विकास पांडेय ने रिजर्व पुलिस लाइन में निरीक्षण के दौरान कहा कि सभी पुलिस टीम के लोग बराबर शास्त्र अभ्यास करें, मार्क ड्रिल करें साथ ही अपने-अपने शास्त्रों की साफ-सफाई एवं सुरक्षा स्वयं करें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान किचन, कार्यालय व बैरक आदि का निरीक्षण किया। कहा कि परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखें। किसी भी विषम परिस्थिति अथवा आपराधिक तत्वों से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के शस्त्राभ्यास कराया गया। साथ ही विभिन्न प्रकार के शस्त्रों के बारे में जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...