अमरोहा, सितम्बर 28 -- मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत एएसपी अखिलेश भदौरिया ने शनिवार को थाना अमरोहा देहात, नौगावां सादात, रजबपुर व डिडौली में स्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया। एएसपी ने केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं, रजिस्टरों एवं शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया का गहन परीक्षण किया। कहा कि किसी भी महिला/बालिका द्वारा प्राप्त शिकायत का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण किया जाए। इसी कड़ी में पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त भी किया। इस दौरान बाजार, सार्वजनिक स्थल एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं एवं छात्राओं से संवाद स्थापित कर उन्हें मिशन शक्ति अभियान व हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...