जौनपुर, दिसम्बर 31 -- जौनपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बुधवार को साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। एएसपी एवं सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता ने परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान जवानों की अनुशासनबद्धता, वेशभूषा, शारीरिक क्षमता एवं अन्य तैयारियों का जायजा लिया। पुलिसकर्मियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से दौड़ एवं ड्रिल कराई गई। एएसपी ने कहा कि स्वस्थ शरीर और संतुलित मानसिक स्थिति से ही पुलिस बल अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकता है। शस्त्रागार, जीपी स्टोर, पुलिस अस्पताल, कैंटीन सहित अन्य शाखाओं का निरीक्षण किया गया। उन्होंने साफ-सफाई, रख-रखाव एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। अंत में आदेश कक्ष में कर्मचारियों का ओआर किया गया तथा अभिलेखों का ...