हापुड़, मार्च 2 -- सिंभावली। एएसपी ने सिंभावली थाने का वार्षिक निरीक्षण करते हुए लंबित विवेचनाओं में तेजी और वांछितों की धरपकड़ को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए। एएसपी विनीत भटनागर ने शनिवार को थाना सिंभावली का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस टीम ने उन्हें गार्द ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने लंबित चल रहीं विवेचनाओं को शीघ्र ही निपटाने के साथ ही वांछितों की धरपकड़ को लेकर कड़े दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने असलाह की देख रेख करने के साथ साथ असलाह को खोलना ओर बांधना भी सिखाया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार हम लोगों को सीखने के लिए तनख्वाह देती है, इसलिए सीखने की कोई उम्र नहीं होती है हमेशा सीखा जा सकता है। इस दौरान सीओ स्तुति सिंह, इंस्पेक्टर श्योपाल सिंह, एसएसआई वासुदेव सिंह, एसआई मुनेंद्र सिंह, इकरार अहमद, अनंगपाल राठी, शौराज सिंह, ...