देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। एएसपी अरविन्द कुमार वर्मा ने बुधवार को एसपी कार्यालय का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न शाखाओं व विभागों की कार्यप्रणाली की गहनता से समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी ने बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने जन शिकायत प्रकोष्ठ, आईजीआरएस कार्यालय, फीडबैक सेल, विधि प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ एवं साइबर थाना का अवलोकन किया एवं अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। वहीं विभिन्न शाखाओं एवं विभागों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की तथा कर्मचारियों एवं अधिकारियों से विस्तृत बातचीत करने के साथ उनकी समस्याओं व संसाधनों की जानकारी भी ली। एएसपी ने कार्यालय के साफ-सफाई को भी देख और सुधार की आवश्यकता जताई। वहीं अनुशासन, समयबद्ध से कार्य निष्पादन ...