बस्ती, अप्रैल 25 -- बस्ती। एएसपी ओमप्रकाश सिंह ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) व थाना एएचटीयू (मानव तस्करी रोधी व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग) की गोष्ठी करते हुए मासिक समीक्षा की गई। इस बैठक में श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सीडब्ल्यूसी के अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, यूनिसेफ, महिला प्रकोष्ठ के साथ इससे संबंधित विभाग के लोग मौजूद रहे। इन अधिकारियों को न्याय अधिनियम 2015 में हुए नए संशोधन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। एएसपी ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के अभियोग पंजीकृत करने के 24 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी को सूचित करना, पॉक्सो के मामले में फॉर्म ए व बी पुलिस द्वारा भरा जाना, बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य और दिशा-निर्देश का पालन, बाल अपचारी की फोटो व व्यक्तिगत जानकारी को गोपनीय रखे जाने के साथ इससे संबंधित...