मऊ, अक्टूबर 27 -- मऊ, संवाददाता। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने हलधरपुर थाने का निरीक्षण करके जायजा लिया। इस दौरान एएसपी ने अपराधियों को चिन्हित करके सख्त से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही साथ जन समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता के साथ करने का निर्देश देते हुए चेताया कि ड्यूटी में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एएसपी ने पुलिस अधिकारियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का भी अभ्यास करवाया। जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने हलधरपुर थाने पहुंचकर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय के त्यौहार रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, जनसुनवाई रजिस्टर, आदि का अवलोकन किया गया। साथ ही साथ अभिलेखों को समय अभिलेखित करने, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, एचएस में त्वरित कार्रवाई को लेकर सख्...