बागपत, दिसम्बर 22 -- बागपत। एएसपी बागपत ने रविवार रात दोघट थाने एवं पुलिस चैक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समस्त रिकार्ड का रख रखाव एवं सफाई व्यवस्था देखी।एएसपी बागपत प्रवीण कुमार ने रविवार देर रात दोघट थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति रजिस्टर, असलाह रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क,कंप्यूटर कक्ष, मालखाना,कार्यालय, रसोई आदि के अलावा वाहनों का रख रखाव भी देखा। थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों को एक साइड में खड़े कराने के निर्देश दिए। वहीं बामनौली पुलिस चौकी,पुसार बस स्टैंड पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी देखी। कहा कि रात के समय पुलिस कर्मी अपने पाने क्षेत्र में बराबर गस्त करते रहे।थाने पर शिकायत लेकर आने वाले फरियादी की समस्या सुनकर तुरंत निस्तारण कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...