हरिद्वार, नवम्बर 21 -- पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में शुक्रवार को एएसपी जितेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों तथा प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि सीएमओ की टीम छात्रों के रैंडम सैंपल टेस्ट करेगी, ताकि यह पता चल सके कि कोई छात्र नशे की गिरफ्त में तो नहीं आ रहा। एएसपी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि बैठक का उद्देश्य शिक्षण संस्थानों का पुलिस के साथ समन्वय मजबूत करना और विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए व्यापक रणनीति तैयार करना है। कहा कि भविष्य के नागरिकों को सही दिशा देना और नशे के संपर्क में आने पर उनकी काउंसलिंग सुनिश्चित करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए विद्यालयों की सक्रिय भूमिका आवश्यक है। उन्होंने सभी संस्थानों को निर्देशित क...