शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर। एसपी राजेश द्विवेदी के निर्देश पर बुधवार को पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भवरे दीक्षा अरुण ने किया। उनके आगमन पर क्वार्टर गार्द द्वारा सलामी दी गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन के विभिन्न विभागों, कार्यालयों, मालखाने, प्रशिक्षण केंद्र और संसाधनों की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एएसपी ग्रामीण ने मालखाने में रखे शस्त्र-गोलाबारूद, जब्त सामान और संबंधित रिकॉर्ड की जांच की। उन्होंने मालखाने की सुरक्षा व्यवस्था और संचालन प्रक्रियाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। विभिन्न कार्यालयों के रजिस्टरों की स्थिति की समीक्षा करते हुए रिकॉर्ड संधारण में पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता बढ़ाने पर जोर दिया। पुलिस लाइन में मौजूद हथियारों, वाहनों और अन्य उपकरणों की भी जांच...