कौशाम्बी, जनवरी 29 -- मंझनपुर, संवाददाता। हमीरपुर जनपद में तैनात अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता की महाकुम्भ मेला प्रयागराज में ड्यूटी लगी है। मंगलवार की सुबह वह अपनी सरकारी टीयूवी से चालक व दो सुरक्षा कर्मचारियों के साथ ड्यूटी करने जा रहे थे। कोखराज थाने के सामने उनकी गाड़ी में पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दी थी। हादसे में अपर पुलिस अधीक्षक के साथ उनके दोनों गनर और चालक भी घायल हुए थे। पुलिस ने पिकअप और उसके चालक को मौके से ही पकड़ लिया था। एएसपी के ड्राइवर मो. फिरोज की तहरीर पर कोखराज पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। आरोपी पिकअप चालक का चालान कर दिया गया है। पिकअप सीज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...