उरई, दिसम्बर 19 -- आटा। संवाददाता जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का एहसास कराने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आटा कस्बे में पैदल गश्त की गई। पैदल गश्त की शुरुआत आटा बस स्टैंड से की गई, जहां से दोनों अधिकारियों ने गांव के अंदरूनी इलाकों और बाजार क्षेत्र में भ्रमण किया। पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। इस मौके पर उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में नियमित गश्त बढ़ाई जाए, बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्कता बरती जाए और जनता के साथ मित्रवत व्य...