हाथरस, जनवरी 14 -- एएसपी करे पन्द्रह दिन के अंदर पूरे मामले की जांच -(A) -प्रभारी निरीक्षक व दरोगा पर लगे साठ गांठ के आरोप हाथरस। एक दुकान को लेकर परिवार में विवाद के मामले में कोतवाली सदर पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जिस समय पुलिस ने घटना दर्शायी थी। उस वक्त पिता पुत्र पहले ही पुलिस की हिरासत में थे। पिता पुत्र ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। अब कोर्ट ने इस पूरे मामले में एएसपी को निर्देश दिये है कि वह पन्द्रह दिन के अंदर जांच करे। साकेत कॉलोनी निवासी राधिका अग्रवाल ने अपने देवर दिलीप अग्रवाल और उसके बेटे उज्जवल के खिलाफ कोतवाली सदर में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में दिलीप अग्रवाल ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि उसके एक दुकान थी। व उसके बड़े भाई दोनों दुकान करते थे। भाई की आकस्मिक मृत्यु हो गयी उस...