पीलीभीत, मई 13 -- पीलीभीत के माधोटांडा में एक विवाह समारोह में स्कार्पियों से रौंदकर महिला को मारने के मामले में अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ ने गांव जाकर घटनास्थल को देखा। ग्रामीणों से घटना को लेकर जानकारी जुटाई। वही, घटना में घायल लोगों को उपचार के बाद सीएचसी से घर भेज दिया गया है। महिला को गाड़ी से रौंदने के दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। शनिवार रात माधोटांडा क्षेत्र के रमनगरा गांव में एक ग्रामीण की बेटी की शादी थी। बरात गजरौला क्षेत्र के बेबी सिंह कॉलोनी से आई थी। बरात में ही कुछ सिख युवक भी आए थे। बताया जाता है कि दो युवकों ने कार्यक्रम में आईं युवतियों से छेडखानी करनी शुरु कर दी। इसका वहां मौजूद महिलाओं ने विरोध किया और पुलिस बुलाने की धमकी दी थी। इस पर स्कार्पियो से आए युवकों ने गाड़ी को तीन-चार बार काफी तेज गति से घुमाया। चालक...