जौनपुर, मई 17 -- नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के नौपेड़वा बाजार में मई मोड़ तिराहे पर शुक्रवार की रात पुलिस बूथ का लोकार्पण अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। पं. वनवासी महाराज ने पूजन कराया। एएसपी ने कहा की इस बूथ के खुलने से क्षेत्रीय जनता के साथ सड़क मार्ग पर होने वाली दुर्घटनाओं में तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। सीओ ने कहा की पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खुलने वाले बूथ का प्रमुख उद्देश्य क्षेत्रीय लोगों को तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराना है। थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने सभी के प्रति आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि बूथ पर 24 घन्टे पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे जिससे क्षेत्र में होने वाली कोई भी घटना दुर्घटना में पुलिस तत्काल मदद हेतु पहुंच सकेगी। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व ...