मुजफ्फरपुर, जुलाई 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के सुबधिया नूर निवासी विक्रम कुमार से फ्रॉड ने कॉल कर पैसों की मांग की। कॉल करनेवाले ने एएसपी ऑफिस का अधिकारी बताया। कहा कि तुमने मनियारी थाना में केस किया है। तुम भी दोषी हो। अगर बात समाप्त करना चाहते हो तो खर्च करना होगा, नहीं तो तुम्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विक्रम ने बताया कि हमारा विवाद गांव के ही कुछ लोगों से चल रहा है, जिसका मामला मनियारी थाना में दर्ज है। इधर, मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि फ्रॉड के झांसे में नहीं आएं। फ्रॉड कॉल आए तो तत्काल पुलिस को जानकारी दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...