प्रयागराज, मई 12 -- प्रयागराज के नए पुलिस आयुक्त जोगेंदर कुमार ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। नए पुलिस आयुक्त का प्रयागराज से पुराना नाता है। यहां बतौर एएसपी और फिर एसएसपी तैनात रहे हैं। अब तीसरी पारी में पुलिस आयुक्त की भूमिका में अपनी जिम्मदेरी संभाली है। पुलिस लाइन स्थित त्रिवेणी सभागार में पुलिस आयुक्त ने पत्रकारों को बताया कि माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान की वह समीक्षा करेंगे। गंगानगर, यमुनानगर और शहर में बनी टीमें काम कर रही हैं। नशे, सट्टे और जुआ समेत अन्य गैर कानूनी गतिविधियों के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने निर्देश दिया है। बोले, शासन की मंशा के अनुसार मित्र पुलिस काम करेगी। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल को अवश्य उठाएं। कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए रूपरेखा तैयार कर ...