लखनऊ, जनवरी 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव शाहनवाज आलम ने संभल हिंसा मामले को लेकर तत्कालीन सीओ अनुज चौधरी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में उन्होंने संभल हिंसा को लेकर की गई मजिस्ट्रेट जांच पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे प्रकरण में पुलिस को बचाने की कोशिश की जा रही है। लिहाजा जरूरी है कि संभल हिंसा की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश से कराई जाए। इस दौरान कांग्रेस के ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव, अल्पसंख्यक विभाग के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष अख्तर, मलिक, मनीष जायसवाल व रामचंद्र राम समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...