संवाददाता, अक्टूबर 26 -- फिरोजाबाद एएसपी अनुज चौधरी को धमकाने वाले मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव ताहरपुर निवासी मशकूर रजा उर्फ 'दादा' को हजरतनगर गढ़ी पुलिस ने रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर सरकारी योजना का झांसा देकर ठगी करने और तमंचे के बल पर रंगदारी वसूलने का आरोप है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया गया। मशकूर रजा वही व्यक्ति है जिसने पहले फिरोजाबाद के एएसपी अनुज चौधरी को भी फोन पर धमकाया था। हालांकि इस बार गिरफ्तारी का मामला रंगदारी वसूलने से संबंधित है। पीड़ित योगेश कुमार ने थाना हजरतनगर गढ़ी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को डींगरपुर में उनकी मुलाकात मशकूर रजा से हुई। 'दादा' ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए योगेश से सरकारी योजनाओं के तहत 10 लाख रुपए का लाभ दिलाने के नाम पर 100...