वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सात साल की बच्ची की मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर भेलूपुर पुलिस ने महमूरगंज स्थित एएसजीआई अस्पताल के चिकित्सकों पर मुकदमा दर्ज किया है। बीते अक्तूबर में बच्ची को रेटिना सर्जरी के लिए भर्ती कराया गया था। आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई जिससे बच्ची की मौत हो गई। चौक के हड़हासराय निवासी आफरीन रिजवान ने कोर्ट में शिकायत की थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने नेत्र सर्जन डॉ. प्रत्युष रंजन, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. आदेश सिंह, प्रबंधक उबैद उस्मानी, सर्जन डॉ. पारस, डॉ. कार्तिकेय, ऑपरेशन थिएटर सहायक अतुल, जयप्रकाश एवं एक अन्य, अस्पताल के प्रशासन प्रमुख पर केस दर्ज किया है। आफरीन ने शिकायत में बताया है कि सात वर्षीय पुत्री अनाया रिजवान को स्वस्थ अवस्था में रेटिना सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती क...