नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, व.सं। दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (एएसओएसई) में दाखिले के लिए चयनित होने वाले छात्र आने वाले समय में सीबीएसई में सम्मलित होंगे। साथ ही, सीबीएसई से ही परीक्षा देंगे। पहले यह डीबीएसई से परीक्षा देते थे। इसकी पुष्टि शिक्षा निदेशालय ने खुद अपने एक परिपत्र में दी है। निदेशालय ने कहा कि दाखिले के लिए चयनित छात्रों का नामांकन सीबीएसई के अंतर्गत किया जाएगा। वहीं, नौवीं में दाखिले के लिए ऐप्ट्यूट टेस्ट जल्द ही आयोजित किया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2021 में आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की थी। कुछ समय बाद इन स्कूलों का नाम बदलकर एएसओएसई रख दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...