चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर,संवाददाता चक्रधरपुर रेल मंडल के डांगोवापोसी में सोमवार को रनिंग कर्मचारियों(लोको पायलटों) ने नई एएसएम मोड्युल लॉबी और सीएमएस पोईंट के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया। डांगोवापोसी समेत चक्रधरपुर रेल मंडल के अन्य कई स्टेशनों में नई एएसएम मोड्युल लॉबी फांउडेशन तैयार करने का लोको पायलटों ने जमकर विरोध किया। उनका आरोप है लोको पायलटों को आर्वस का राशि काटने के लिए नई एएसएम मोड्युल लॉबी का साजिश रचा गया है। आगामी दिनों में इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। आज इस विरोध प्रर्दशन में बड़ी संख्या में लोको पायलट शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...