शाहजहांपुर, फरवरी 25 -- श्रीशंकर मुमुक्षु विद्यापीठ में 36वें स्थापना दिवस पर वार्षिक समारोह "अभिवादन" बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त डॉक्टर विपिन मिश्रा, स्वामी चिन्मयानंद और विद्यालय के सचिव अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया। बच्चों ने अतिथियों के स्वागत मे 'स्माइल ओन योअर फेस इस गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रधानाचार्या डा. घना मेहंदीरत्ता ने अतिथियों का स्वागत किया। सचिव अशोक अग्रवाल जी ने विद्यालय की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यालय के होनहार छात्रों को पदक प्रदान किए गए जिसमें हर्षजीत सिंह को अकेडमिक अवार्ड ,एकम वीर सिंह को मैथ्स ओलंपियाड, सिद्धि वाजपेई को क्लस्टर शूटिंग अवार्ड, लव गोयल, कुश गोयल, रुद्रांश जिंदल चेस प्रतियोगिता में अवार्ड प्रदान किए गए। उड़ जायेगा पंछी एक दिन रहेग...