अररिया, दिसम्बर 11 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। स्थानीय हवाईअड्डा ग्राउंड में शुक्रवार से बिहार के चर्चित क्रिकेट आयोजन एएसआर कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट की भव्य शुरुआत होगी। टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर स्थानीय विधायक मनोज विश्वास, अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे और मैच का औपचारिक शुभारंभ करेंगे। शुरुआती दिन ही दर्शकों को हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहले मैच में मुजफ्फरपुर बनाम सिवान की टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि दूसरे रोमांचक मुकाबले में बेगूसराय बनाम समस्तीपुर के खिलाड़ी मैदान में दमखम दिखाएंगे। आयोजकों के अनुसार इस वर्ष टूर्नामेंट में बिहार की कुल 16 नामचीन टीमें भाग ले रही हैं, जिससे रोमांच और भी बढ़ गया है। टूर्नामेंट के आयोजक भास्कर सिंह ने बताया कि आयोजन की ...