मुंगेर, जुलाई 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मुफस्सिल थाना की पुलिस ने एएसआई संतोष सिंह हत्या मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपी रंजीत यादव के नंदलालपुर स्थित घर कोर्ट के आदेश पर रविवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि एएसआई संतोष सिंह हत्या मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 78/25 के फरार नामजद आरोपी रंजीत यादव के घर रविवार को कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की गई। उन्होंने बताया कि एएसआई संतोष सिंह हत्या मामले में 8 नामजद में से 7 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। एक आरोपी रंजीत यादव फरार चल रहा था, जिसके घर रविवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। बता दें कि होली के दिन 14 मार्च 25 की शाम नंदलालपुर गांव में झगड़ा छुड़ाने पहुंची डायल 112 की पुलिस पर एक परिवार के लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले...