अररिया, मार्च 19 -- नरपतगंज, एक संवाददाता नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना स्थित लक्ष्मीपुर चौक पर 12 मार्च की रात गांजा तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला कर आरोपी अनमोल यादव को छुड़ाने और इस दौरान हाथापाई, धक्कामुक्की व नीचे गिरने से एएसआई राजीव रंजन मल्ल की मौत हो गयी थी। इस पूरे प्रकरण में फुलकाहा थानेदार रौशन सिंह की लापरवाही सामने आई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पीके मंडल ने मंगलवार को फुलकाहा थानाध्यक्ष रौनक सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही थाना के वाहन चालक सह गृहरक्षक अजय कुमार पासवान को लाइन हाजिर किया गया है। इस संबंध में डीआईजी पीके मंडल ने कार्रवाई संबंधी पत्र भी जारी किया है। साथ अररिया एसपी अंजनी कुमार को निर्देश दिया है। जारी पत्र के अनुसार अररिया एसपी, फारबिसगंज डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्ट...