समस्तीपुर, जनवरी 19 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के कापन स्थित एक किराए के मकान में रह रहे एएसआई टीपू कुमार ने जान मारने की नीयत से हमला को लेकर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें सिंघियाघाट उत्तर वार्ड 5 निवासी गंगेश प्रसाद महतो के पुत्र प्रदीप कुमार को नामजद किया गया है। प्राथमिकी में कहा है कि एक आवेदक रौशन कुमार का आवेदन जांच थानाध्यक्ष द्वारा 17 जनवरी को दिया गया था। जिस आलोक में गश्ती के दौरान विधिवत जांच किया। इस संबंध में दोनों पक्षों पर प्रतिवेदित उचित माध्यम से भेजी गई। जिसके कारण 18 जनवरी की संध्या वे अपने डेरा में कांड दैनिकी लिख रहे थे। इस क्रम में आरोपी प्रदीप कुमार आया। वहीं जान मारने की नीयत से लात-मुक्का से मारने लगा। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्रदीप कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।...