रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- रुद्रपुर। एएसआई नम्रता रावत ने हरियाणा के करनाल में आयोजित 74वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर प्रतियोगिता में बॉक्सिंग के 70-75 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बधाई देते हुए अपने कार्यालय में उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नम्रता रावत जैसी अधिकारी पुलिस बल की गौरवशाली पहचान हैं और उनकी मेहनत अन्य जवानों के लिए प्रेरणा बनेगी। इससे पूर्व भी नम्रता ऑल इंडिया पुलिस प्रतियोगिता में सिल्वर पदक सहित राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...