पाकुड़, अक्टूबर 20 -- हिरणपुर। अंगूठियां गांव में शनिवार की रात पुलिस पदाधिकारी पर हुए हमले की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना इतनी गंभीर थी कि आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात एएसआई को न सिर्फ गाली-गलौज की बल्कि उन्हें पेड़ से बांधकर बेरहम तरीके से पीटने तक का दुस्साहस किया। जानकारी के अनुसार अंगूठियां गांव में कुछ लोग पत्थर चिप्स लदे एक ट्रैक्टर को रोक कर चालक के साथ मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर मालिक इस्लामपुर (बरहरवा) निवासी सुल्तान शेख ने इसकी सूचना चौड़ामोड़ चेकपोस्ट में तैनात पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसआई गोविंद साह चौकीदार और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि पुलिस के पहुंचते ही वहां मौजूद लोगों ने आपा खो दिया और एएसआई गोविंद राय के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ने पर उन पर हमला कर दिया गया औ...